भारत की सीमा में घुसा पाकिस्तानी गुब्बारा

--

-- -Sponsor-
--

भारत की सीमा में एकबार फिर पाकिस्तानी गुब्बारे घुसने का मामला सामने आया है। राजस्थान के जालोर जिले में स्थित सांचौर के काछेला-बगछड़ी गांव में शुक्रवार को पाकिस्तान से� गुब्बारे उड़ कर आए।

बताया जा रहा है कि इन गुब्बारों पर पाक में हो रहे किसी टूर्नामेंट का नाम लिखा हुआ था। इससे पुलिस यह मान रही है कि गुब्बारे किसी कार्यक्रम में उड़ाए गए होंगे, जो हवा के साथ भारतीय सीमा में आ गए होंगे। हालांकि एहतियातन पुलिस ने सेना को इसकी सूचना दे दी है।

शुक्रवार को काछेला-बगछड़ी गांव के एक खेत में आसमान से गुब्बारे गिरे। इन गुब्बारों को लेकर सनसनी फैल गई। कुछ गुब्बारों के फूटने की आवाज से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

पुलिस को मौके से जो गुब्बारे मिले हैं, जांच कर उन्हें थाने में रख दिया गया है। गुब्बारों पर ‘फर्स्ट इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स गैलेक्सी पाकिस्तान मरीन एकेडमी क्लोजिंग सेरेमनी’ लिखा हुआ है।

पुलिस ने सारी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है और मामले की जांच की जा रही है। काछेला-बगछड़ी गांव से पाकिस्तानी सीमा 70 किलोमीटर की दूरी पर है।

बता दें कि जनवरी में भी पाकिस्तानी की तरफ से भारतीय सीमा में गुब्बारे पहुंचे थे, जिन्हें जोधपुर से उड़े लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई ने हवा में मार गिराया था।
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment