सत्ता के बल पर लड़ना चाहते हैं चुनाव

--

-- -Sponsor-
--
विधान परिषद चुनाव में पैसा बांटने के शक में पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के काफिले को शुक्रवार की शाम रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर में रोक लिया। पुलिस ने काफिले में शामिल सभी गाड़ियों की तलाशी ली। जहां समर्थकों और पुलिस में हल्की धक्कामुक्की भी हुई। काफी लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस ने संयम बरता। इस बीच पूर्व सांसद और सीओ से तीखी बहस भी हुई।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह बसपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू के समर्थन में प्रचार के लिए रामपुर में क्षेत्र में गए थे। जैसे ही वह जमालापुर चौराहे पर पहुंचे कि सीओ मड़ियाहूं हितेंद्र कृष्ण, एसओ नेवढ़िया, एसओ रामपुर आदि ने उनका काफिला रोक लिया और तलाशी शुरू कर दी।

जिसका विरोध समर्थकों ने किया तो पुलिस से उनकी धक्का मुक्की शुरू हो गई। पूर्व सांसद ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और गाड़ियों की तलाशी होने दी। पुलिस को तलाशी में कुछ खास हासिल नहीं हो सका। जबकि पुलिस का कहना था कि उन्हें शिकायत मिली थी कि पूर्व सांसद चुनाव में मतदाताओं को पैसा बांटने के लिए जा रहे है।

सपा प्रत्याशी सत्ता के बल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। बेवजह मेरे काफिले को सीओ ने रोका और तलाशी ली। सपा के लोग चुनाव हारते देख बौखला गए हैं। वह चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष न रहे। हमने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत लिखित तौर पर की है। 
-धनंजय सिंह, पूर्व सांसद 

शिकायत मिली थी कि चुनाव में पैसा बांटा जा रहा है और वोटरों को धमकाया जा रहा है। इस पर जमालापुर में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पूर्व सांसद के काफिले को भी रोक कर चेक किया गया। लेकिन कुछ खास नहीं मिला। 
-हितेंद्र कृष्ण, सीओ मड़ियाहूं



 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment