--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
देश विदेश: एक रिपोर्ट के अनुसार अगर प्लास्टिक कचरे को डालने की मौजूदा प्रक्रिया जारी रही तो साल 2050 तक समुद्रों में मछलियों से ज्यादा मात्रा तो प्लास्टिक की होगी.
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हर साल कम से कम 80 लाख टन प्लास्टिक समुद्रों में पहुंचता है.
इसे यूं भी समझा जा सकता है कि इस समय कचरे से भरा एक ट्रक हर मिनट समुद्रों में डाला जा रहा है. इसमें कहा गया है,‘अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो 2030 तक यह संख्या दो ट्रक प्रति मिनट तथा 2050 तक चार ट्रक प्रति मिनट हो जाएगी.’
रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुसंधान अनुमानों के अनुसार इस समय समुद्रों में 15 करोड़ टन से अधिक प्लास्टिक है. इसके अनुसार,‘ अगर यही रवैया रहा तो 2025 तक समुद्रों में प्रत्येक तीन टन मछली पर एक टन प्लास्टिक होगा लेकिन 2050 तक समुद्रों में :वजन के लिहाज से: मछलियों के बजाय प्लास्टिक अधिक होगा.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment