कनाडा में पिछले 25 वर्षों में सबसे भीषण गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, कई घायल



-- ओटावा: पश्चिमी कनाडा के एक स्कूल में आज हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह कनाडा में पिछले 25 वर्षों में हुई सबसे भीषण गोलीबारी है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा, निस्संदेह यह हर अभिभावक के लिए सबसे बुरे सपने की तरह है। स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे ट्रुडो ने सस्केचेवान प्रांत के दूरस्थ उत्तरी ला लोचे में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर मरने वालों की संख्या की जानकारी दी। ट्रुडो ने बताया कि 5 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है लेकिन रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस की प्रवक्ता ने बाद में मृतक संख्या में सुधार करते हुए बताया कि 4 लोगों की मौत हो चुकी है।


आरसीएमपी अधीक्षक मॉरीन लेवी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को किसी ने फोन पर जानकारी दी एक व्यक्ति समुदाय में एक हथियार को ठिकाने लगा रहा है जिसके बाद संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस निकटवर्ती आवासीय इलाके के एक अन्य स्थल की जांच कर रही है लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई। अधिकारियों ने हमलावर और पीड़ितों की आयु एवं पहचान का खुलासा नहीं किया है।

ट्रुडो ने कहा, हम इस भयानक त्रासदीपूर्ण दिन में ला लोचे समुदाय और सस्केचेवान के सभी लोगों के साथ खड़े हैं और उनके दु:ख में शामिल हैं। ला लोचे के छात्रों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब एक बजे छह या सात गोलियां चलने की आवाज सुनी। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने एक लड़के को इमारत के भीतर गोलीबारी करते देखने की बात बताई। यह या तो स्कूल का मौजूदा छात्र या फिर पहले यहां से पढ़ाई कर चुका था।

स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र नोएल देस्जारलियास ने सीबीसी से कहा, मैं स्कूल से बाहर भागा। लोग चीख पुकार कर रहे थे। मेरे बाहर आने से पहले करीब छह से सात गोलियां चलीं। मुझे लगता है कि जितनी देर में मैं बाहर आया, तो इस दौरान और भी गोलियां चलाई गईं। कस्बे के अस्पताल की ओर से एएफपी को बताया कि वे गोलियां लगने से घायल हुए पीड़ितों का उपचार कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाई स्कूल और एक निकटवर्ती प्राथमिक स्कूल की घेरेबंदी कर ली।
कार्यवाहक मेयर केविन जेनवियर ने कहा, यह त्रासदीपूर्ण है और हर कोई इधर उधर भाग रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी समझ से गोलीबारी उस समय हुई जब एक व्यक्ति भीतर आया और उसने इमारत में गोलीबारी शुरू कर दी। ला लोचे सास्काटून के 600 किलोमीटर उत्तर में स्थित है और इस दूरस्थ कस्बे में करीब 3000 लोग रहते हैं। यह इलाका अलग थलग पड़ता है और अधिकारियों को वहां पुलिस बल भेजना पड़ा और कुछ पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त एक हेलीकॉप्टर भेजना पड़ा।
कनाडा में इससे पहले छह दिसंबर 1989 को मांट्रियल के पॉलीटेक्निक स्कूल में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने गोलीबारी की थी। उस दौरान 14 लोग मारे गए थे जिनमें 10 छात्राएं थीं। कनाडा में गोलीबारी की घटनाएं अमेरिका की तरह आम नहीं हैं और यहां हथियारों पर अधिक नियंत्रण है।






-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment