सागर में नाव डूबने से 41 लोगों की मौत...

--



देश विदेश: तुर्की से शरणार्थियों व प्रवासियों को ग्रीस ले जा रही दो नौकाओं के एजियन सागर में डूबने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. ग्रीस के तटरक्षक ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ग्रीस के अधिकारियों ने कहा कि कालोलिम्नोस तथा फारमाकोनिस्सी द्वीपों के निकट नौकाओं के डूबने से मरनेवालों में 17 बच्चे भी शामिल हैं.
कालोलिमनोस में हुई पहली घटना में ग्रीस के तटरक्षक ने अब तक 34 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जिनमें 11 बच्चे हैं. उन्होंने 26 लोगों की जान बचाई. जीवित बचे लोगों ने कहा कि नौका पर 50-100 लोग सवार थे.
दूसरी घटना फारमाकोनिस्सी में घटी, जहां तटरक्षकों ने 40 लोगों को बचा लिया, जबकि छह बच्चों व एक महिला का शव बरामद किया. हादसे में जिंदा बचे लोगों ने कहा कि इस नौका से अब कोई भी व्यक्ति लापता नहीं है.
खराब मौसम के बावजूद, युद्ध ग्रस्त मध्य पूर्व तथा एशिया के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जान जोखिम में डालकर तुर्की से ग्रीस जा रहे हैं, ताकि वे यूरोपीय देशों में शरण ले सकें.
ग्रीस के अधिकारियों के मुताबिक, तुर्की के तस्करों ने निराश शरणार्थियों के लिए नौका के टिकट की कीमतों में भारी कमी कर दी है. गर्मी के मौसम में जहां प्रति व्यक्ति दो हजार यूरो लिए जाते थे, वहीं अब मात्र 500 यूरो (541 अमेरिकी डॉलर) लिए जा रहे हैं.
अधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 में आठ लाख शरणार्थी ग्रीस के तट पर पहुंचे. ग्रीस के तटरक्षकों ने अब तक लगभग 95 हजार लोगों की जान बचाई है.


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment