60 सालों में सबसे भीषण ठंड...

--


देश विदेश: मौसम अधिकारियों ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ठंडी हवाओं के साथ ‘भीषण ठंड बढ़ी’ है. हांगकांग के शहरी इलाकों में सुबह का तापमान गिरकर 3.3 डिग्री सेल्सियस हो गया. वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी वाई किन ने बताया कि पिछले 59 साल में यह सबसे ठंडा मौसम है.
उन्होंने कहा, ‘‘1957 के बाद से आज सबसे ठंडा दिन है. न्यूनतम तापमान गिरकर 3.3 डिग्री सेल्सियस हो गया, पूर्व का रिकार्ड फरवरी, 1957 में 2.4 डिग्री का है.’’ स्थानीय सरकार की एक वेबसाइट के अनुसार, ‘‘हांगकांग में बहुत ठंड है और हवाएं चल रही हैं. लोगों को गर्म कपड़े पहनने की और ठंडी हवाओं के कारण ज्यादा देर बाहर ना रहने की सलाह दी जाती है.’’
मौसम पूर्वानुमान करने वालों ने कहा कि हफ्ते के मध्य तक स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं है. हांगकांग वेधशाला के अनुसार हांगकांग में अब तक का सबसे सर्द मौसम जनवरी, 1893 में आया था जब तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.

latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment