जब मां मेरी शोहरत को देख खुश होती हैं...

--


बॉलीवुड न्यूज़: ‘‘दिलवाले’’ फिल्म का हिस्सा रहे वरूण ने कहा कि एक अभिनेता बनने के सपने को साकार कर वह काफी खुश हैं, जिसमें उनके परिवार ने काफी सहयोग दिया.
वरूण ने  बताया, ‘‘अगर मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं और तब कोई मेरा प्रशंसक या चाहने वाला मेरे पास आता है और तस्वीरें खींचता है तब मेरी मां के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. मैं जानता हूं कि उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया है, उनके पास अपने बेटे को एक ऐसे इंडस्ट्री में भेजने का साहस था जहां आमदनी या लगातार काम मिलने की निश्चितता नहीं रहती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो भी लोकप्रियता मैंने हासिल की है, इसे देखकर जब भी उनके चेहरे पर मुस्कान आती है तब मुझे भी इस बात की तसल्ली रहती है कि मैंने अपने सपने को साकार कर अपने माता पिता को खुशी दी है जिसमें उन्हें भी विश्वास था.’’ वरूण ने 2013 में आई फिल्म ‘‘फुकरे’’ से बॉलीवुड में शुरूआत की थी जिसके किरदार ‘चूचा’ के लिए उन्हें समीक्षकों से बहुत तारीफ मिली थी.
वरूण को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अभिनेता सोहेल खान की टीम ‘मुंबई हीरोज’ में खेलते हुए देखा जा सकेगा. इसके अलावा वह निर्देशक अभिषेक डोगरा की अगली हास्य फिल्म ‘‘डॉली की डोली’’ में भी दिखाई देंगे.

latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment