--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
बॉलीवुड न्यूज़: 90 के दशक में गोविन्दा के गाने ‘मेरी पैंट भी सेक्सी’ को एक बार फिर से ‘रॉक अंदाज’ में बनाना चाहते हैं.
प्रेट्र के साक्षात्कार में आयुष्मान से जब पूछा गया कि वह किस गाने को फिर से बनाना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी चीज को फिर से बनाने अथवा रचने में विश्वास नहीं रखता, लेकिन यदि मुझे करना ही होगा, तो मैं 90 के दशक के गाने ‘मेरी पैंट भी सेक्सी..’ को ‘रॉक-अंदाज’ में गिटार के साथ फिर से बनाना चाहूंगा. यह बहुत मजेदार रहेगा.’’ इस समय म्यूजिक कंपनियां अभिनेताओं के साथ म्यूजिक अल्बम बना रही हैं.
तीन एकल म्यूजिक अल्बम ‘ओ हीरिये’, ‘मिट्टी दी खुश्बू’ और ‘यही हूं मैं’ का हिस्सा रहे आयुष्मान ने कहा कि अभिनेताओं के साथ म्यूजिक अल्बम का आना एक अच्छा चलन है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण नहीं, बल्कि ज्यादा मजेदार रहेगा, यदि मैं किसी एक गाने में एक से अधिक फिल्मांकन करता हूं, तो यह बिना स्तर के किसी दबाव के बहुत प्रयोगधर्मी रहेगा.’’
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment