--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
स्पोर्ट्स न्यूज़: न्यूज़ीलैंड की पारी के 50वें ओवर में मैक्लेनेघन जब 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के के साथ 31 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तभी अनवर अली की एक स्लोअर बांउसर सीधे हेलमेट के अंदर घुसते हुए बल्लेबाज़ की आंख पर जा लगी जिसके बाद मैक्लेनेघन मैदान पर गिर पड़े और उनकी आंख के पास से खून बहने लगा.
हालांकि चोट लगने के तुरंत बाद फिज़ियो मैदान पर आए और उन्होनें इस चोट को जल्दी से संभले हुए बल्लेबाज़ को मैदान से बाहर ले गए. जिसके बाद मैक्लेनेघन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में उपचार के बाद खुद मैक्लेनेघन ने ट्वीट कर अपने फैंस को अपने ठीक होने की जानकारी देते हुए टीम की जीत पर खुशी वयक्त करते हुए बताया कि सिर्फ कुछ टूटी हुई हड्डी के अलावा वो ठीक हैं.
मैक्लेनेघन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 48 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment