'कॉमेडी नाइट्स' में हंसाने वाले खुद रो रहे थे...

--

न्यूज़ :‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अंतिम सेलिब्रिटी मेहमान के रूप में आने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि इस मशहूर टीवी शो का अंतिम एपिसोड भावुक कर देने वाला था. कल इस शो का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया गया.
हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का प्रचार करने के लिए अपनी सह-कलाकार निमरत कौर के साथ शो पर आने वाले 48 वर्षीय अक्षय ने कहा कि हालांकि शो के कलाकर उन्हें हंसा रहे थे लेकिन वे सभी अंदर से दुखी थे.
अक्षय ने कहा, ‘‘अंतिम एपिसोड बहुत अच्छा था. उन सभी के बीच बहुत प्यार और स्नेह था. हमने वास्तव में उन्हें रोते हुए देखा और वे जानते थे कि वे सभी अंतिम बार उन भूमिकाओं में एक ही मंच पर एक साथ काम कर रहे हैं.’’
कपिल शर्मा की मेजबानी वाले इस शो में अलग-अलग भूमिकाओं में अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती, सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और रोशनी चोपड़ा के अलावा स्थायी मेजबान के रूपा में नवजोत सिंह सिद्धू भी थे.


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment