-- लखनऊ: यूपी के बलिया में हैवानियत का गंदा खेल हुआ है. यहां बीए में पढ़ने वाली एक छात्रा की बलात्कार के बाद दर्दनाक हत्या कर दी गई है. बलात्कारियों ने उसकी गर्दन और हाथों की ऊंगलियां भी काट ली हैं. पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश तेज कर दी है.
स्थानीय हल्दी थानांतर्गत रविवार को तड़के सुबह दौड़ने निकली 22 वर्षीय लड़की का बलात्कार हुआ. उसके बाद उसका गला काटकर फेंक दिया गया. उसके हाथों की ऊंगलियां भी कटी हुईं थीं. उसका शव हाई-वे से कुछ ही मीटर की दूरी पर खेतों में मिला. पुलिस ने दुराचार की भी आशंका जताई है. भरसौता नई बस्ती निवासी शिवशंकर पाल की पुत्री पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी.
वह रोजाना बलिया-बैरिया एनएच पर दौड़ लगाती थी. रविवार को भोर में करीब चार बजे वह अपनी मां के साथ दौड़ने निकली. कुछ दूर जाने के बाद उसने मां को वापस घर भेज दिया और दौड़ते हुए आगे बढ़ गई. सुबह करीब 8 बजे इस घटना की सूचना मिली. लाश देख लोग थर्रा गए. उसके बदन पर कपड़ा भी नहीं था.
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment