पति रेडियो जॉकी , उसकी माँ और पिता पर केस दर्ज...

--


न्यूज़: भूमि आत्महत्या मामले में रेडियो जॉकी कुणाल, उसकी माँ पुष्पा और पिता ईश्वर देसाई के ख़िलाफ़ अहमदाबाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. ये एफ़आइआर आनंदनगर थाने में भूमि की माँ की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है.
आईपीसी के सेक्शन 306 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है.
इसी गुरुवार को भूमि ने अहमदाबाद की एक दस मंज़िली इमारत सचिन टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
माता-पिता के मुताबिक़ 24 नवंबर 2015 को भूमि की शादी कुणाल से हुई थी, लेकिन शादी के दो महीने से भी कम समय में कुणाल ने भूमि को मानसिक और शारीरिक यातनाएँ देनी शुरू कर दी थी. यहाँ तक कि जब वो दोनों इसी महीने बैंकॉक गये थे तो वहाँ भी कुणाल ने भूमि के साथ मारपीट की थी, जिससे भूमि काफ़ी परेशान थी.
कुणाल और भूमि के साथ बैंकॉक गये एक और युगल ने भी पुलिस को बताया है कि वहाँ पर कुणाल ने भूमि से साथ मारपीट की थी.

latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment