महंगा हुआ रेस्तरां में खाना, फोन और रेल यात्रा करना.........online updates by police prahari news

नई दिल्ली: करयोग्य सेवाओं पर आज से 0.5 प्रतिशत का स्वच्छ भारत उपकर लागू होगा. इस उपकर के लगने से रेस्तरां में खाना, फोन और यात्रा करना महंगा हो जाएगा. वित्त वर्ष के शेष महीनों में इससे सरकार को 3,800 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

as per ABP:

इस उपकर को लगाने के बाद सभी कर योग्य सेवाओं पर सेवा कर की दर 14 से बढ़कर 14.5 प्रतिशत हो जाएगी. राजस्व सचिव हसमुख अधिया के अनुसार सरकार को स्वच्छ भारत उपकर से पूरे साल में 10,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. ऐसे में चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों यानी 31 मार्च, 2016 तक सरकार के खजाने में इस स्वच्छ उपकर से 3,800 करोड़ रुपये आएंगे.

स्वच्छ भारत उपकर करयोग्य सेवाओं के एक हिस्से पर ही लगाया जाएगा. इससे जुटने वाली राशि का इस्तेमाल साफ सफाई अभियान में किया जाएगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है.

आधा प्रतिशत के स्वच्छ भारत उपकर से रेस्तरां बिलों पर सेवा कर 5.6 प्रतिशत से बढ़कर 5.8 प्रतिशत हो जाएगा. आधा प्रतिशत के उपकर से प्रत्येक 100 रूपये की कर योग्य सेवाओं पर सिर्फ 50 पैसे का कर लगेगा.

इस उपकर के प्रावधानों को स्पष्ट करते हुए मंत्रालय ने कहा कि इसकी गणना कम मूल्य या सेवा कर (मूल्य के निर्धारण) नियम, 2006 से निकले मूल्य के हिसाब से की जाएगी. इसमें कहा गया है कि एसी रेस्तरां में यह उपकर कुल बिल राशि के 40 प्रतिशत पर लगेगा. इस तरह इसकी दर कुल बिल राशि पर 0.2 प्रतिशत ही बैठेगी.

वित्त मंत्री अरण जेटली ने 2015-16 के बजट में जरूरत होने पर सभी या कुछ सेवाओं पर स्वच्छ भारत उपकर लगाने का प्रस्ताव किया था.

जानें क्या-क्या महंगा हो जाएगा?
अगर आप क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो अब आपका बिल महंगा हो जाएगा. जो बिल होगा उसपर अब आपको 0.5 फीसदी ज्यादा पैसे देने होंगे. इस तरह आपकी जेब ज्यादा ढ़ीली होगी.
इसी तरह अब टेलीफोन और मोबाइल बिल महंगा हो जाएगा. आपका जो मोबाइल बिल होगा उसपर अब आपको 0.5 फीसदी ज्यादा पैसे देने होंगे. यहां भी आपके लिए बड़ा बोझ है.


अब सिनेमाघरों में फिल्म देखना भी महंगा हुआ.  टिकट पर 0.5 फीसदी बढ़ गई है.
इसी तरह अब महिलाओं के लिए  ब्यूटी पार्लर जाना महंगा हो गया है. अब उन्हें भी अपने बिल पर 0.5 फीसदी ज्यादा रुपये देने होंगे.

सरकार ने ट्रेन टिकट कैंसल करने पर चार्ज दोगुना तो किया है, इसके साथ ही अब सर्विस टैक्स बढ़ा दिए गए हैं. यानी ट्रेन टिकट पर अब आपको दोहरी मार है तो हवाई टिकट पर भी आपको ज्यादा पैसे देने होंगे.

अगर आप बाहर जाकर रेस्टोरेंट में खाने का शौक है तो फिर सावधान हो जाइए. अब यहां भी आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.


घर पर भी टीवी देखना महंगा हो जाएगा. अब आपको केबल और डीटीएच बिल ज्यादा आएगा.



Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment