फ्रांस ने और हमलों की आशंका जताई, सुरक्षा बढ़ाई गई...........online updates by police prahari news

पेरिस: पेरिस आतंकी हमलों के बाद फ्रांस और बेल्जियम में आज संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ने के लिए दर्जनों छापेमारियां की गयीं और पेरिस दोबारा मजबूती से उठ खड़े होने की कोशिश में लगा रहा जबकि फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने देश में और हमले की आशंका जतायी.

as per ABP :

शोकाकुल देश ने शुक्रवार को सिलसिलेवार हमलों में मारे गए कम से कम 129 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दिन में अंतरराष्ट्रीय मानक समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे एक मिनट का मौन रखा.

इस दौरान हजारों लोगों ने सड़कों पर जबकि राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने सोबरेन विश्वविद्यालय में मौन रखा.
जांचकर्ताओं ने हमलों में शामिल दो और आतंकियों की पहचान कर ली जिनमें से एक फ्रांसीसी नागरिक है जिसपर पूर्व में एक आतंकी हमले की योजना बनाने का मामला दर्ज किया गया था और दूसरा एक आत्मघाती हमलावर है जिसके पास सीरिया का पासपोर्ट मिला था. हालांकि दस्तावेज की विश्वसनीयता का सत्यापन होना बाकी है.

पुलिस ने फ्रांस में ‘कई दर्जन’ छापेमारियां की जबकि बेल्जियम की पुलिस ने कट्टरपंथियों के एक गढ़ में एक नया अभियान शुरू किया जहां संभवत: कुछ हमलावर रह रहे थे.

दक्षिणपूर्वी फ्रांस के ल्यों शहर में पुलिस को ‘हथियारों का एक जखीरा’ मिला जिसमें एक रॉकेट लांचर और कलाशनिकोव असॉल्ट रायफल शामिल है.

गृह मंत्री बनार्ड काजेनोवे ने कहा कि 100 से अधिक लोगों को नजरबंद किया गया है, 23 को गिरफ्तार किा गया है और 31 हथियार जब्त किए गए. प्रधानमंत्री मैन्युल वाल्स ने कहा कि शुक्रवार को हुए हमलों की ‘योजना सीरिया में बनी थी’ और देश में और भी हमले हो सकते हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment