नई दिल्लीः देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही डीजल की कीतमों में भी 87 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है.
as per ABP:
पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी. दाम बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.06 प्रति लीटर हो जाएगा.
इस बढोतरी के बाद देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहेंगे- पेट्रोल..:
पेट्रोल मौजूदा कीमत नई कीमत बढोतरी
दिल्ली: 60.70 61.06
मुंबई: 67.77 68.13
कोलकाता: 66.11 66.39
चेन्नई: 61.02 61.38
डीजल..
दिल्ली: 45.93 46.80
मुंबई: 53.11 54.04
कोलकाता: 49.55 50.29
चेन्नई: 47.10 48.00
पेट्रोल और डीजल के दाम तब बढ़ाए गए हैं, जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत पिछले महीने की तुलना में कम हुई है. बीते शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 45 सेंट गिरकर 43.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई. जबति 30 अक्टूबर को कच्चे तेल की कीमत 49.56 डॉलर प्रति बैरल थी.
पिछले पखवाड़े पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाई थी. पेट्रोल पर पर 1.6 रूपये प्रति लीटर और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर ‘एक्साइज ड्यूटी’ बढ़ाई गई थी.
0 comments:
Post a Comment