as per ABP:
नई दिल्ली: अभिनेता रितिक रोशन की एक्स- वाइफ सुजैन खान ने हाल ही में अपनी और अपनी बहन फराह खान अली की एक तस्वीर पोस्ट की है ये तस्वीर तब की है जब दोनों गोवा में छुट्टियाँ मना रहे थे.
आप देख सकतें है की सुजैन बीच पर ब्लैक स्विमिंग कॉस्ट्युम पहने अपनी बहन फराह, जो की ऑरेंज बिकनी पहने हुए है के साथ पोज दे रही हैं.
सुजैन ने ये तस्वीर शेयर किया है. सुजैन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'गोवा की यादें. खूबसूरत बिकिनी बॉडी वाली मेरी बहन. जिंदगी बेहद खूबसूरत होती है जब आप एक बीच पर होते हैं.'
सुजैन के साथ इस हॉलिडे पर उनके परिवार के साथ साथ बहन फराह खान अली और भाई जायद खान की फैमिली भी है. सुजैन ने अपने दोस्तों के साथ गोवा के बीच पर सनबाथ लेते हुए भी एक फोटो अपलोड की.
0 comments:
Post a Comment