..तो इसलिए हॉलीवुड जाने से डरते हैं सलमान खान...........online updates by police prahari news

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि भाषा के कारण वह हॉलीवुड जाने के बहुत अधिक इच्छुक  नहीं हैं. उनका यह भी मानना है कि हॉलीवुड में पहचान बनाने में भी समय लगेगा.

as per ABP :

हॉलीवुड जाने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, "मैं भारत में काफी काम करना चाहता हूं और मुझे हिंदी में ही संवाद बोलना अच्छा लगता है.

उन्होंने कहा, "इतने सालों तक हिदी में संवाद बोले हैं और अब अचानक अंग्रेजी में बोलूंगा, तो अजीब लगेगा. मैं यहां काफी खुश हूं."
 'प्रेम रतन धन पायो' की सफलता को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सलमान ने हॉलीवुड में जाने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हॉलीवुड में काम करना काफी मुश्किल है, पर यहां नहीं और मुझे फिर से अपनी पहचान बनानी होगी और यहां लोग मुझे इतना सम्मान देते हैं, तो फिर क्यों?"

सलमान से यह सवाल फिल्म निर्माताओं के उस दावे के बाद किया गया, जिसमें उन्होंने कहा है कि सलमान की फिल्म ने पहले दिन अमेरिका में ब्रैड पिट-एंजलीना जोली की फिल्म 'बाई द सी' से अधिक कमाई की है.

इस बारे में सलमान ने कहा कि भारतीय फिल्म जगत को हॉलीवुड की तरह विकास करना होगा. उन्होंने कहा, "हिदी फिल्म जगत को इतना विकास करना होगा कि हॉलीवुड और हमारे बीच में कोई तुलना न हो. हमारी फिल्म ने वहां की फिल्म की फिल्म का रिकार्ड तोड़ा है और यह जश्न की बात है."
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment