as per ABP:
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म एयरलिफ्ट का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. पहली झलक को देखकर ये लग रहा है कि एक बार फिर ये खिलाड़ी एक और शानदार फिल्म लेकर आ रहा है.
फिल्म युद्ध के दौरान भारतीयों के कुवैत से निकलने की कहानी पर आधारित है. जैसा कि पोस्टर से फिल्म के प्लॉट का भी अंदाजा हो जाता है. पोस्टर पर लिखा है 17 लाख रिफ्यूजी, 488 फ्लाइट्स, 59 दिन और एक आदमी.!
फिल्म को राजा कृष्ण मेनन डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में अक्षय के साथ निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. अक्षय के साथ निमरत की यह पहली फिल्म हैं. इससे पहले वो फिल्म 'लंचबॉक्स' में नजर आई थी.
फिल्म सिनेमाघरों में 22 जनवरी 2016 में रिलीज होगी.
0 comments:
Post a Comment