यूपी चुनाव के बाद इस्तीफा देंगी सोनिया गांधी !

--
 कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले साल होने वाले पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। खबर है कि अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद पद से इस्तीफा दे सकती हैं।स्वास्थ्य को देखते हुए सोनिया गांधी ये फैसला ले सकती हैं।

-- --
--
 सोनिया काफी पहले से ही इस्तीफा देना चाहती थी, लेकिन पार्टी के पुराने नेता चाहते हैं कि वो अगले साल होने वाले दो प्रमुख राज्यों में चुनावों तक पद पर बनी रहें। फरवरी से मार्च के बीच पंजाब और उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

अभी हाल ही में कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के लिए एक स्वर में प्रस्ताव पास किया गया था। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एके एंटनी ने राहुल की मौजूदगी में कहा कि समय आ गया है अब राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बन जान चाहिए। जिसके बाद सभी नेताओं ने इसका समर्थन कर दिया। सर्वसम्मति से कार्यसमिति ने इसके लिए सिफारिश कर दी।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment