--
-- --
--
वॉशिंगटन.अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प की पूर्व वाइफ इवाना ट्रम्प ने प्रपोजल दिया है कि उन्हें चेक रिपब्लिक का एम्बेसडर बना दिया जाना चाहिए। 67 साल की इवाना चेक मूल की हैं। 1992 में उनका ट्रम्प से तलाक हो गया था। मैं चेक बोलती हूं और अपने देश को अच्छी तरह से जानती हूं...
- इवाना 1949 में चेक (तब के चेकोस्लोवाकिया) में पैदा हुई थीं।
- 'न्यूयॉर्क पोस्ट' को दिए एक इंटरव्यू में इवाना ने कहा, "मेरे पूर्व पति को मुझे चेक रिपब्लिक का एम्बेसडर बना देना चाहिए। मैं चेक लैंग्वेज अच्छे से बोल सकती हूं और मुझे अपने होम कंट्री की अच्छी जानकारी है।"
- इवाना ने ये भी बताया, "मैं तीन किताबें लिख चुकी हूं। 40 देशों की 25 लैंग्वेज में इन किताबों का ट्रांसलेशन हो चुका है। मुझे इवाना नाम से ही जाना जाता है। मुझे ट्रम्प नाम की जरूरत नहीं है।"
और क्या बोलीं इवाना?
- इवाना ने कहा, "मुझे एक बार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने स्यू नोटिस भेजा था। वे मेरे तलाक के पेपर देखना चाहते थे।"
- "मैं अमेरिकी प्रेसिडेंट का इलेक्शन नहीं लड़ने जा रही। मैं केवल एक अमेरिकी सिटिजन हूं और मुझे प्राइवेसी का हक है। अपनी लाइफ से खुश हूं।"
- इवाना ये भी कहती हैं, "मैं डोनाल्ड को पोस्ट संभालते देखने के लिए तैयार हूं। उनके लिए कैम्पेन इसलिए टफ था, क्योंकि वे ट्रैवल करना ज्यादा पसंद नहीं करते। हालांकि, उनके पास खुद का प्लेन है, लेकिन फिर भी ये थकाऊ होता है।"
- "व्हाइट हाउस में उनके लिए ज्यादा चुनौतियां होंगी।"
चेक रिपब्लिक की क्या है स्थिति?
- फिलहाल, चेक में 2014 में एंडी शापिरो अमेरिकी एम्बेसडर हैं।
- 1993 में चेक रिपब्लिक और स्लोवाकिया, दो देश बनने के बाद से ही अमेरिका वहां एम्बेसडर अप्वाइंट कर रहा है।
- बता दें कि ट्रम्प अपनी बेटी इवान्का, बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर और दामाद को जैरेड कुशनेर को एग्जीक्यूटिव कमेटी में पोस्ट दे चुके हैं।
-- Sponsored Links:-
वॉशिंगटन.अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प की पूर्व वाइफ इवाना
ट्रम्प ने प्रपोजल दिया है कि उन्हें चेक रिपब्लिक का एम्बेसडर बना दिया
जाना चाहिए। 67 साल की इवाना चेक मूल की हैं। 1992 में उनका ट्रम्प से तलाक
हो गया था। मैं चेक बोलती हूं और अपने देश को अच्छी तरह से जानती हूं...
-- --
--
वॉशिंगटन.अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प की पूर्व वाइफ इवाना ट्रम्प ने प्रपोजल दिया है कि उन्हें चेक रिपब्लिक का एम्बेसडर बना दिया जाना चाहिए। 67 साल की इवाना चेक मूल की हैं। 1992 में उनका ट्रम्प से तलाक हो गया था। मैं चेक बोलती हूं और अपने देश को अच्छी तरह से जानती हूं...
- इवाना 1949 में चेक (तब के चेकोस्लोवाकिया) में पैदा हुई थीं।
- 'न्यूयॉर्क पोस्ट' को दिए एक इंटरव्यू में इवाना ने कहा, "मेरे पूर्व पति को मुझे चेक रिपब्लिक का एम्बेसडर बना देना चाहिए। मैं चेक लैंग्वेज अच्छे से बोल सकती हूं और मुझे अपने होम कंट्री की अच्छी जानकारी है।"
- इवाना ने ये भी बताया, "मैं तीन किताबें लिख चुकी हूं। 40 देशों की 25 लैंग्वेज में इन किताबों का ट्रांसलेशन हो चुका है। मुझे इवाना नाम से ही जाना जाता है। मुझे ट्रम्प नाम की जरूरत नहीं है।"
और क्या बोलीं इवाना?
- इवाना ने कहा, "मुझे एक बार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने स्यू नोटिस भेजा था। वे मेरे तलाक के पेपर देखना चाहते थे।"
- "मैं अमेरिकी प्रेसिडेंट का इलेक्शन नहीं लड़ने जा रही। मैं केवल एक अमेरिकी सिटिजन हूं और मुझे प्राइवेसी का हक है। अपनी लाइफ से खुश हूं।"
- इवाना ये भी कहती हैं, "मैं डोनाल्ड को पोस्ट संभालते देखने के लिए तैयार हूं। उनके लिए कैम्पेन इसलिए टफ था, क्योंकि वे ट्रैवल करना ज्यादा पसंद नहीं करते। हालांकि, उनके पास खुद का प्लेन है, लेकिन फिर भी ये थकाऊ होता है।"
- "व्हाइट हाउस में उनके लिए ज्यादा चुनौतियां होंगी।"
चेक रिपब्लिक की क्या है स्थिति?
- फिलहाल, चेक में 2014 में एंडी शापिरो अमेरिकी एम्बेसडर हैं।
- 1993 में चेक रिपब्लिक और स्लोवाकिया, दो देश बनने के बाद से ही अमेरिका वहां एम्बेसडर अप्वाइंट कर रहा है।
- बता दें कि ट्रम्प अपनी बेटी इवान्का, बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर और दामाद को जैरेड कुशनेर को एग्जीक्यूटिव कमेटी में पोस्ट दे चुके हैं।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment