--
-- --
--
हाथ जोड़ता हूं नहीं ले पऊंगा 500-1000 के नोट
- दुकानदार राधेश्याम गुप्ता का कहना है, सुबह से 5 सौ और हज़ार का नोट लेकर सामान खरीदने एक दर्जन से ज्यादा ग्राहक आ चुके हैं। हमने सभी से हाथ जोड़ते हुए कहा, भाई साब माफ कीजिएगा लेकिन ये नोट हम नहीं ले पाएंगे।
- यही हाल दुकानदार महेश का है, उनका कहना है कि जो भी आ रहा है वो 500 सौ का नोट ही दे रहा है। सभी को लौटाना पड़ रहा है।
सामान खरीदने से पहले ही पूछते हैं - 500 का नोट तो नहीं
- ग्राहक समीर का कहना है, सामान खरीदने से पहले ही दुकानदार पूछ रहे हैं, आपके पास 5 सौ या हज़ार के नोट तो नहीं है।
- दो दिन बैंक भी बंद हैं और एटीएम भी आउट ऑफ वर्किंग है।
- अब ऐसे में कोई कैसे अपने रोज़ के सामान खरीदे।
पेट्रोल पंप वाले भी नहीं ले रहे 500 का नोट
- पेट्रोल पंप पर लोगों की पेट्रोल और डीजल लेने की लंबी कतारें नज़र आई।
- लोग जहां 500 और हजार के नोट से पेट्रोल भराना चाहते थे। वहीं पेट्रोल पंप वालों ने 500 का नोट लेने से इंकार कर दिया।
- इसको लेकर कई जगह लोगों की बहस भी हुई।
- सूर्यांश ने बताया, वो तेल भरवाने आए हैं, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मी ने 5 सौ का नोट लेने से मना कर दिया है।
- ऐसे में जिनके पास 100 या 50 का नोट था, उन्हें ही पेट्रोल मिला।
- वहीं, जिसने 500 और 1000 के नोट का तेल डलवाया उनको ही दिया गया।
क्या था पीएम का ऐलान
- मोदी ने मंगलवार रात घोषणा की थी कि हमने कालेधन के चोरों के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं।
- 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे।
- कुछ दिन तक सिर्फ 2 हजार रुपए ही एटीएम से निकाले जा सकेंगे।
- लोग अब 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।
- मोदी ने कहा कि 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है।
--
Sponsored Links:-
कानपुर : 500 और 1000 के नोट बंद होने की खबर के बाद बुधवार सुबह
दुकानदार ग्राहकों से हाथ जोड़ रहे है। ग्राहक और दुकानदार के बीच नोकझोंक
के साथ लाचारी भी देखी गई। वहीं, दूसरी तरफ लोग 100 के नोटों को खोजते नजर
आए।
-- --
--
हाथ जोड़ता हूं नहीं ले पऊंगा 500-1000 के नोट
- दुकानदार राधेश्याम गुप्ता का कहना है, सुबह से 5 सौ और हज़ार का नोट लेकर सामान खरीदने एक दर्जन से ज्यादा ग्राहक आ चुके हैं। हमने सभी से हाथ जोड़ते हुए कहा, भाई साब माफ कीजिएगा लेकिन ये नोट हम नहीं ले पाएंगे।
- यही हाल दुकानदार महेश का है, उनका कहना है कि जो भी आ रहा है वो 500 सौ का नोट ही दे रहा है। सभी को लौटाना पड़ रहा है।
सामान खरीदने से पहले ही पूछते हैं - 500 का नोट तो नहीं
- ग्राहक समीर का कहना है, सामान खरीदने से पहले ही दुकानदार पूछ रहे हैं, आपके पास 5 सौ या हज़ार के नोट तो नहीं है।
- दो दिन बैंक भी बंद हैं और एटीएम भी आउट ऑफ वर्किंग है।
- अब ऐसे में कोई कैसे अपने रोज़ के सामान खरीदे।
पेट्रोल पंप वाले भी नहीं ले रहे 500 का नोट
- पेट्रोल पंप पर लोगों की पेट्रोल और डीजल लेने की लंबी कतारें नज़र आई।
- लोग जहां 500 और हजार के नोट से पेट्रोल भराना चाहते थे। वहीं पेट्रोल पंप वालों ने 500 का नोट लेने से इंकार कर दिया।
- इसको लेकर कई जगह लोगों की बहस भी हुई।
- सूर्यांश ने बताया, वो तेल भरवाने आए हैं, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मी ने 5 सौ का नोट लेने से मना कर दिया है।
- ऐसे में जिनके पास 100 या 50 का नोट था, उन्हें ही पेट्रोल मिला।
- वहीं, जिसने 500 और 1000 के नोट का तेल डलवाया उनको ही दिया गया।
क्या था पीएम का ऐलान
- मोदी ने मंगलवार रात घोषणा की थी कि हमने कालेधन के चोरों के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं।
- 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे।
- कुछ दिन तक सिर्फ 2 हजार रुपए ही एटीएम से निकाले जा सकेंगे।
- लोग अब 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।
- मोदी ने कहा कि 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment