मोदी ने दी ट्रम्प को बधाई

--

 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि वे भारत-अमेरिका संबंधों को नई उंचाइयों तक ले जाने के लिए उनके साथ मिलकर करीबी सहयोग से काम करने को आशान्वित हैं।
-- --
--
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई ।’उन्होंने कहा कि देश ट्रंप के साथ करीबी सहयोग से काम करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को आशान्वित है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ हम भारत-अमेरिका संबंधों को नई उंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके साथ मिलकर करीबी सहयोग से काम करने को आशान्वित हैं। ’उन्होंने कहा, ‘ हम आपके चुनाव प्रचार के दौरान आपकी (ट्रंप की) ओर से प्रदर्शित मित्रता की सराहना करते हैं। ’उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने कांटे के मुकाबले में हिलेरी क्लिंटन को आज पराजित किया और अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए ।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment