आरबीआई की तैयारी पूरी, 10 नवंबर को जारी होंगे 500 और 2000 के नए नोट

--

मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगाने की मोदी सरकार की घोषणा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि वह 500 रुपए तथा 2000 रुपए के नए नोटों के साथ पूरी तरह तैयार है तथा लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
-- --
--




आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल और वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग के सचिव शक्तिकांता दास ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 500 तथा 2000 रुपए के नए नोटों की एक झलक भी दिखाई। उन्होंने बताया कि ये नोट 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान करते हुए आज कहा कि आधी रात से 500 और एक हजार रुपए के सभी नोट अमान्य माने जाएंगे और जिनके पास ऐसे नोट हैं वे उन्हें वे 30 दिसंबर तक बैंकों और डाकघरों में अपने खातों में जमा करा सकेंगे।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जरूरी है और सरकार ने इसी के तहत 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का कदम उठाया है।लोग 500 और 1000 रुपए के नोटों को सभी बैंकों और डाकघरों में 31 दिसंबर तक अपने खातों में जमा करा सकेंगे।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment