OH GOD : ये रिश्ता क्या कहलाता में ये क्या हुआ

--
 मुंबई।टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, सीरियल में 'अक्षरा' की मौत होने वाली है और इसके बाद अक्षरा कभी इस सीरियल में नहीं दिखेंगी। सीरियल में अक्षरा के हटने की वजह कुछ और नहीं बल्कि शोमेकर्स के साथ उनका झगड़ा है। अक्षरा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस हिना खान के मुताबिक वो सीरियल में अपने किरदार से भी खुश नहीं थीं। इसे लेकर वो मेकर्स से कई बार शिकायत और शो छोड़ने की धमकी भी दे चुकी थीं।

-- --
--



हिना खान और मेकर्स के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई का अंत करते हुए फाइनली हिना खान (अक्षरा) को शो से बाहर निकाल दिया गया है। उन्हें बाहर निकालने के लिए अब शो में हिना के कैरेक्टर यानी अक्षरा की मौत दिखाना जरूरी है।

प्रोड्यूसर और सीरियल के राइटर और चैनल ने मिलकर ये फैसला किया है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अब 'अक्षरा' की रोल खत्म कर दिया जाएगा। सीरियल की स्टोरी के मुताबिक अब अक्षरा को मार दिया जाएगा। अक्षरा की मौत ऊंची पहाड़ी से पानी में गिरने की वजह से होगी। बता दें कि अक्षरा यानी हिना खान को लेकर पहले से ही काफी कंट्रोवर्सी हो चुकी है। ऐसे में अब सीरियल से अक्षरा को हटाया जा रहा है।
हिना बोलीं-मैं नई अपॉर्च्युनिटीज के लिए तैयार...
उधर अक्षरा का कहना है कि इसमें मेरा काम उतना है नहीं जितना न्यू जेनरेशन का है। अगर मेरी बात मनवानी होती तो फिर मैं ही मैं होती हर जगह। मैं भी कहीं न कहीं कश्मकश में हूं। हालांकि मैं नई अपॉर्च्युनिटीज के लिए खुद को रेडी कर रही हूं।

करन मेहरा (नैतिक) पहले से ही बिग बॉस में हैं...
उधर शो में नैतिक का किरदार प्ले करने वाले करन मेहरा पहले से ही बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में वो खुद लंबे समय तक सीरियल की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। खबर है कि करन मेहरा को भी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

 
 
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment