--
-- --
--
सभी बैंकों के मुद्रा प्रबंधन डिवीजन के प्रमुखों को सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई से गोपनीय संदेश आया, जिसमें उन्हें मंगलवार को मुख्यालय में मौजूद रहने को कहा गया। अगले दिन सुबह उन्हें सीलबंद बक्से दिए गए। कहा गया कि इसमें दो हजार के नए नोट हैं। सभी प्रमुखों को निर्देश दिया गया कि वे इस संबंध में किसी से बात न करें और आरबीआई के अगले आदेश के बाद ही इन बक्सों को खोलें।
मंगलवार शाम जब सरकार ने 1000 और 500 के नोट पर पाबंदी का सार्वजनिक ऐलान किया। तभी पता चला कि इन बक्सों में दो हजार के अलावा 500 के भी नए नोट हैं। साफतौर पर वित्तीय क्षेत्र में यहां तक की बैंकों के चेयरमैन के लिए भी यह चौंकाने वाला फैसला था। आरबीआई बैठक में शामिल हुए एक सरकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि सोमवार शाम मुझे शाम सात बजे आरबीआई से फोन आया। हम अगले एक घंटे तक नोट पर पाबंदी और पुरानी करेंसी बदलने की योजना पर बात करते रहे। आठ बजे उन्होंने टीवी खोला और हमें प्रधानमंत्री का भाषण सुनने को कहा गया।
हालांकि 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई की सूचना गोपनियता बरतने के बावजूद लीक हो गई। दो हजार के नोट छपने की सूचना कुछ दिनों पहले हैदराबाद के मुद्रा छपाईखाने से लीक हुई थी। इसके बावजूद कोई भी यह पूर्वानुमान नहीं लगा पाया कि सरकार नोटों पर पाबंदी जैसा का कोई कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और तब के गवर्नर रघुराम राजन के अलावा इस योजना की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और आरबीआई के सिर्फ कुछ अधिकारियों को थी। यह पूरी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाई थी, जिन्होंने 2014 के चुनाव काले धन पर कड़े प्रहार का वादा किया था।
इस साल मार्च तक 6.3 अरब एक हजार वाले नोट सर्कुलेशन में थे। यानि इसका मूल्य 6,30, 000 करोड़ रुपये हुआ। वहीं 15.7 अरब 500 वाले नोट सर्कुलेशन में थे। इसका मूल्य 7,85,000 करोड़ हुआ। फिलहाल 500 रुपये के नोटों की छपाई कम हुई है।
--
Sponsored Links:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों
का बंद करने का एलान किया लेकिन इससे पहले ही रिजर्व बैंक ने पूरी तैयारी
कर ली थी। नोटों को बंद करने की योजना 6 महीने पहले बनी थी। तीन महीने पहले
से 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई शुरू हो गई थी। रिजर्व बैंक ने
2000 रुपये के 3.5 अरब नोट छापे यानि इसका कुल मूल्य 7 लाख करोड़ रुपये है।
मंगलवार को ही सभी बैंकों के मुद्रा प्रबंधन डिवीजन को सीलबंद बक्से दिए
गए थे जिसमें नए नोटों की गड्डी थी।
-- --
--
सभी बैंकों के मुद्रा प्रबंधन डिवीजन के प्रमुखों को सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई से गोपनीय संदेश आया, जिसमें उन्हें मंगलवार को मुख्यालय में मौजूद रहने को कहा गया। अगले दिन सुबह उन्हें सीलबंद बक्से दिए गए। कहा गया कि इसमें दो हजार के नए नोट हैं। सभी प्रमुखों को निर्देश दिया गया कि वे इस संबंध में किसी से बात न करें और आरबीआई के अगले आदेश के बाद ही इन बक्सों को खोलें।
मंगलवार शाम जब सरकार ने 1000 और 500 के नोट पर पाबंदी का सार्वजनिक ऐलान किया। तभी पता चला कि इन बक्सों में दो हजार के अलावा 500 के भी नए नोट हैं। साफतौर पर वित्तीय क्षेत्र में यहां तक की बैंकों के चेयरमैन के लिए भी यह चौंकाने वाला फैसला था। आरबीआई बैठक में शामिल हुए एक सरकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि सोमवार शाम मुझे शाम सात बजे आरबीआई से फोन आया। हम अगले एक घंटे तक नोट पर पाबंदी और पुरानी करेंसी बदलने की योजना पर बात करते रहे। आठ बजे उन्होंने टीवी खोला और हमें प्रधानमंत्री का भाषण सुनने को कहा गया।
हालांकि 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई की सूचना गोपनियता बरतने के बावजूद लीक हो गई। दो हजार के नोट छपने की सूचना कुछ दिनों पहले हैदराबाद के मुद्रा छपाईखाने से लीक हुई थी। इसके बावजूद कोई भी यह पूर्वानुमान नहीं लगा पाया कि सरकार नोटों पर पाबंदी जैसा का कोई कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और तब के गवर्नर रघुराम राजन के अलावा इस योजना की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और आरबीआई के सिर्फ कुछ अधिकारियों को थी। यह पूरी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाई थी, जिन्होंने 2014 के चुनाव काले धन पर कड़े प्रहार का वादा किया था।
इस साल मार्च तक 6.3 अरब एक हजार वाले नोट सर्कुलेशन में थे। यानि इसका मूल्य 6,30, 000 करोड़ रुपये हुआ। वहीं 15.7 अरब 500 वाले नोट सर्कुलेशन में थे। इसका मूल्य 7,85,000 करोड़ हुआ। फिलहाल 500 रुपये के नोटों की छपाई कम हुई है।
0 comments:
Post a Comment