ATM में भी ख़त्म हो रहे है पैसे, अब क्या होगा ????

--

 नई दिल्ली: दो दिन तक एटीएम बंद रहने के बाद सभी बैंकों के एटीएम आज से खुल गए है। सभी बैंकों के एटीएम के बाहर भारी भीड़ देखी जा रही है। लंबी कतारों में लोग खड़े दिख रहे है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। बैंकों में पुराने 1000-500 के नोट जमा करने और एक्सचेंज करने के लिए गुरुवार को लंबी लाइन दिखने के बाद अब ATM पर भी आज यही हाल है। भीड़ को देखते ऐसा लग रहा है कि आज ATM में पैसे ख़त्म हो जायेंगे।
-- --
--





बैंक अधिकारियों के मुताबिक,ग्राहकों की सुविधा के लिए गुरुवार को ही एटीएम की तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं। शुक्रवार से नए नियमों के तहत ग्राहक एक दिन में केवल 2000 रुपए ही निकाल सकेंगे। एटीएम से 100 और 2000 रुपए के नोट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 18 नवम्बर तक एटीएम से 2 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे, जबकि उसके बाद इसकी सीमा बढ़कर 4 हजार रुपए हो जाएगी। यानी तब आप रोजाना चार हजार रुपए निकाल सकेंगे।

इससे पहले कल 500 और 1,000 रपये के मौजूदा नोटों का चलन बंद होने के एक दिन बाद जब बैंक फिर खुले। देश भर में दिन भर बैंकों व डाकघरों में नोट बदलवाने आए लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। अनेक बैंकों नकदी खत्म होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। बैंक खुलने से पहले ही बाहर लोगों की कतारें लग गईं। सरकार ने सभी बैंकों को बंद रखने की घोषणा की थी ताकि उनमें नकदी को बदला जा सके और 500 व 2000 रुपये के नये नोट उपलब्ध कराए जा सकें। लोगों को पुराने नोटों के बदले फिलहाल अधिकतम 4000 रुपये दिए आ रहे हैं।


 
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment