पाक सीमा पर फायरिंग में रक्सौल का सपूत शहीद

--

 जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार चौथे दिन भारी गोलीबारी की गई। पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में बिहार का एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया। सीजफायर के उल्लंघन और आरएस पुरा सेक्टर के अदलियां में सीमा पार से फायरिंग हुई जिसमें पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल का बीएसएफ जवान जीतेंद्र कुमार शहीद हो गये। उधर भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी रेंजर मारा गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी सैनिक दोनों तरफ से गोलीबारी के बीच वाहन में घायल जवान को लेकर जाने में कामयाब रहे। पाकिस्तानी जवानों ने आज राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
-- --
--




पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 15 सीमा चौकियों और 29 बस्तियों को मोर्टार बमों से निशाना बनाने की घटना में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हुए। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल के सिर में चोटें आई थीं। जीतेंद्र 1993 से बीएसएफ में थे। सूचना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में दीपावली की तैयारी रोक दी गई है। परिजनों के साथ पूरे इलाके को शहीद के शव के घर पहुंचने का इंतजार है। जीतेंद्र नेपाल सीमा से लगते सिसवा पंचायत के निवासी थे।

लंबे समय से इनका पूरा परिवार रक्सौल में ही रहता है। पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात को फायरिंग में बीएसएफ सहायक सब इंस्पेक्टर एके उपाध्याय भी घायल हो गए थे। उसके सिर पर चोटें आई थीं। प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment