--
--
देश में हर रोज मिलावट के रोज मामले सामने आ रहे हैं, प्रशासन भी हर रोज मिठाईयों की दुकानों एवं खोया मंडियों पर पैनी नजर रखे हुए है, मिठाई एवं खोयों का जाॅच के लिए सेम्पल ले रही है। प्रशासन सख्त भी है और कई जगह नकली मावा एवं खोया और मिठाई वालेे पकड़े भी गए हैं। मिठाई या मावे में मिलावट करना बेहद गंभीर है क्योंकि इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है, लोगों का त्योहार खराब हो जाता है, वहीं ग्राहकों को खराब क्वालिटी की मिठाई के भी पूरे दाम चुकाने पड़ते है। आपकी दीपावली फीकी न पडे़े, इसके लिए मिठाई लेते समय सावधानी वरतें, प्रयास करें कि ताजी पैक्ड एवं टाॅप रेटेड मिठाई ही खरीदे।
-- Sponsored Links:-
कानपुर : जैसे जैसे धनतेरस, दीपावली एवं छट पर्व का
त्योहार नजदीक आ रहा है, त्योहरों के आने से पहले बाजारों में रौनक सी
छाने लगी है। दीवाली पर सबसे ज्यादा बिक्री मिठाई की होती है क्योकि मिठाई
त्यौहारों की मिठास को और बढ़ाती हैं, लोग एक दूसरे को मिठाई देकर त्योहार
का एन्जाय करते है, लेकिन मिलावटखोर कम पैसें में ज्यादा मुनाफे के चक्कर
में बाजार में नकली मिठाई उतारने की पूरी तैयारी करते है, मिलावटखोर मीठे
जहर का कारोबार फैला देेते है।
--
--
--
देश में हर रोज मिलावट के रोज मामले सामने आ रहे हैं, प्रशासन भी हर रोज मिठाईयों की दुकानों एवं खोया मंडियों पर पैनी नजर रखे हुए है, मिठाई एवं खोयों का जाॅच के लिए सेम्पल ले रही है। प्रशासन सख्त भी है और कई जगह नकली मावा एवं खोया और मिठाई वालेे पकड़े भी गए हैं। मिठाई या मावे में मिलावट करना बेहद गंभीर है क्योंकि इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है, लोगों का त्योहार खराब हो जाता है, वहीं ग्राहकों को खराब क्वालिटी की मिठाई के भी पूरे दाम चुकाने पड़ते है। आपकी दीपावली फीकी न पडे़े, इसके लिए मिठाई लेते समय सावधानी वरतें, प्रयास करें कि ताजी पैक्ड एवं टाॅप रेटेड मिठाई ही खरीदे।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment