धनतेरस से दिवाली तक बदला रहेगा रुट

--

 कानपुर : शहर में धनतेरस से दीपावली त्‍योहार को देखते हुए 28 से 30 अक्टूबर तक कई मार्ग को डायवर्ट किया गया है। त्योहारों में जाम न लगे, इसको देखते हुए एसपी ट्रैफि‍क ने आदेश पारित किए हैं।
-कर्नलगंज चौराहा की ओर से आने वाला यातायात लाल इमली चौराहा, सिल्‍वर्टन तिराहा होते हुए वीआईपी रोड से मेघदूत की ओर जाएगा।
-- --


--

-लाल इमली चौराहा से कोई भी वाहन कारसेट की ओर नहीं जाएगा।
-लाल इमली चौराहा से घंटाघर, नई सड़क की तरफ जाने वाले वाहन कारसेट न जाकर साइकिल मार्केट यतीमखाना से परेड होकर अपने गन्‍तव्‍य को जा सकेंगे। -परेड चौराहा से कोई भी वाहन कारसेट व नवीन मार्केट की ओर नहीं जा सकेगा।
-चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा, मेस्‍टन रोड व नवीन मार्केट की ओर 1500 बजे के बाद कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
-कारसेट की तरफ एमजी कॉलेज से आने वाले वाहनों को लाल इमली की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यह वाहन नवीन मार्केट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
-फूलबाग चौराहा से कोई भी वाहन बिरहाना रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा। सिर्फ घंटाघर की ओर से ही वाहन सिरकीमोहाल होकर आ सकेंगे।
-नरौना चौराहा से कोई भी वाहन घंटाघर की ओर एक्‍प्रेस रोड से नहीं जाएंगे, बल्कि सभी वाहन कैनाल रोड होते हुए घंटाघर जाएंगे।
-कैनाल रोड, एक्‍प्रेस रोड व बिहाना रोड के साइड में जो कट रोड हैं, के बीच से आने वाले वाहन सीधे तो चले जाएंगे, लेकिन गलत दिशा में नहीं मोड़ेंगे।
-हालसी रोड, सुतरखाना, घंटाघर से मूलगंज चौराहा तक कोई हलका व भारी वाहन नहीं जा सकेगा।
घंटाघर से कोई भी वाहन नहीं जाएगा कैनाल रोड की ओर
-घंटाघर से कोई भी वाहन कैनाल रोड की ओर नहीं जाएगा, बल्कि सभी वाहन एक्‍प्रेस रोड होकर नरौना चौराहा की ओर जाएंगे।
-गोपाल टॉकीज से जवाहर नगर के बीच कोई भी वाहन नहीं जाएगा। सभी वाहन ब्रम्‍हनगर चौराहा से जवाहन नगर जीटी रोड से जाएंगे।
-जिन वाहनों को हर्ष नगर की ओर जाना होगा, वे बकरमंडी से ईदगाह चौराहा होते हुए हर्ष नगर तिराहा होते हुए जाएंगे।
-गमटी नंबर 5 से कोई भी हल्‍का अथवा भारी वाहन जयहिन्‍द चौराहा व सन्‍तनगर की तरफ नहीं जाएगा।
-सभी वाहनों की पार्किंग जीटी रोड के किनारे की जाएगी।
-न्‍यू बसंत टॉकीज चौराहा से कोई भी वाहन गुमटी नंबर 5 की ओर नहीं जाएगा।
-जरीब चौकी चौराहा से काई भी वाहन पी रोड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
-थाना बजरिया की तरफ से कोई भी वाहन पी रोड की तरफ नहीं जा सकेगा।
-चावला मार्केट चौराहा, सीटीआई चौराहा के मध्‍य कोई वाहन नहीं जाएगा, बल्कि चावला मार्केट चौराहा से नन्‍दलाल चौराहा होते हुए अपने गन्‍तव्‍य को जाएंगे।
-हरजेन्‍द्र नगर चौराहा से कोई भी वाहन चौकी चकैरी (पुराना भवन थाना चकेरी) की ओर न जाकर जेके चौराहा से बाएं मुड़कर अपने गन्‍तव्‍य को जा सकेंगे।
-चौकी चकैरी (पुराना भवन थाना चकेरी) से हरेन्‍द्र नगर चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा। यह वाहन पुराना थाना चकेरी से दाएं/बाएं मुड़कर अपने गन्‍तव्‍य को जा सकेंगे।
यहां होगा पार्किंग स्थल
-नवीन मार्केट के सामने रोड पर
-पीपीएन मार्केट के सामने
-गुरूद्वारे के सामने, 80 फीट रोड
-न्‍यू बसन्‍त टाकीज के पीछे सेंट्रल पार्क पर
-सीटीआई चौराहा के पास
-गुमडी गुरूद्वारे के पीछे
-कमला नगर रामलीला पार्क नजीराबाद
-आए नगर मार्डन शाप बेनाझावर रोड पर
-फूलबाग मैदान व बाहर चौकी से चार्लिस चौराहा तक
 
 
 
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment