चाचा खाएंगे भतीजा खायेगा बचा खुचा आज़म चाटेगा

--

 इटावा : अमित शाह ने सपा वि‍वाद पर कहा है कि‍ चाचा खाएंगे, भतीजा खाएगा बचा  खुचा तो आजम चाट जाएगा। इसके बाद उन्‍होंने कांग्रेस और बसपा को भी अपना निशाना बनाया। गुरुवार को उन्‍होंने मुलायम सिंह के गृह जिले इटावा के नुमाइश मैदान में संकल्‍प महारैली को एड्रेस कि‍या।
-- --
--


- यूपी की जनता की समझदारी की वजह से केंद्र में बीजेपी की सरकार है।
- देश की सीमाओं से कोई छेड़छाड़ करे ये बिल्कुल बर्दाश्‍त नहीं, इसलि‍ए कार्रवाई का कदम उठाना पड़ा।
- सोनि‍या और मनमोहन ने तो  देश को खोखला ही कर दिया है ।
- राहुल गांधी बड़े नेता हैं। आलू की फैक्‍ट्री बना रहे हैं। उनको ये नहीं मालूम कि‍ आलू फैक्‍ट्री में नहीं बनता। यूपी में आलू नहीं, चि‍प्‍स के फैक्‍ट्री की जरूरत है।
- यूपीए सरकार में 10 साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ।
- बीजेपी की सरकार में ढाई साल में कोई घोटाला नहीं हुआ।
- केंद्र ने यूपी को हर साल 1 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा दि‍या। फि‍र भी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी को नहीं मि‍ल रहा।
- चाचा-भतीजे में कमीशन की तकरार चल रही है। सपा सरकार ने रामवृक्ष यादव को पैदा कर दि‍या। बि‍ना संरक्षण के इतना बड़ा कांड नहीं कर सकता।
- अखि‍लेश ने चैनल पर कहा था कि‍ सपा में मुख्‍तार नहीं आएंगे, मुख्‍तार अंसारी अब सपा में हैं, अखि‍लेश क्‍या करेंगे।
यूपी में कल्‍याण सरकार में लॉ एंड ऑर्डर था।
- मायावती सरकार में 163 फीसदी रेप की घटनाएं बढ़ी थीं।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment