Whatsapp और मैसेंजर को Google का नया APP देगा टक्कर

--

गूगल ने मई में 2 नए मोबाइल एप (वीडियो कॉल, चैट) लॉन्च करने की घोषणा की थी। पिछले महीने गूगल ने वीडियो कॉलिंग एप लॉन्च कर दिया था और अब चैटिंग एप भी प्लेस्टोर पर जारी कर दिया है।
लॉन्च होते ही वीडियो कॉलिंग एप को बड़ी कामयाबी मिली और 10 मिलियन स्मार्टफोन्स में इसे इंस्टॉल किया गया। अब गूगल ने अपने चैट एप एलो को भी सार्वजनिक कर दिया है।

-- --
--

एलो मैसेजिंग एप में बिल्ट-इन सर्च इंजन है। यह एप मोबाइल नंबर पर काम करता है। आप अपने गूगल अकाउंट को भी इससे जोड़ सकते हैं।
इस एप में इमोजी और स्टिकर्स को काफी प्रमुखता दी गई है। खास बात ये है कि @google लिखते ही यूजर इंस्टैंट सर्च कर पाएगा वह भी बिना चैट एप से निकले।
व्हाट्सएप और हाइक के अधिकतर फीचर्स गूगल के इस एप में हैं। हालांकि इस एप से आप कॉलिंग और फाइल शेयरिंग नहीं कर पाएंगे।
हालांकि खबरों के मुताबिक गूगल अपने दूसरे एप (DUO) पर वीडियो कॉलिंग के अलावा ऑडियो कॉलिंग भी शुरु कर सकता है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment