हड़ताल समाप्त, लेखपालों ने किया काम

--

 लेखपालों की हड़ताल समाप्त हो गई। लेखपाल बुधवार को काम पर लौट आए। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार से मिलकर मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े फार्म भी लिए।
-- --
--

लेखपाल भर्ती की शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने व अन्य मांगों को लेकर लेखपालों के हड़ताल पर जाने की वजह से आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के सवा लाख आवेदन लंबित हो गए। खसरा की नकल, शादी बीमारी अनुदान और विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन के फार्मो का सत्यापन भी नहीं हो पा रहा है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है पर लेखपालों के न होने की वजह से 18 सितंबर को विशेष बूथ दिवस के दिन मात्र साढ़े चार हजार फार्म ही भरे गए। अब शासन ने उनकी मांगों को मान लिया है तो हड़ताल समाप्त हो गई। गुरुवार से प्रमाण पत्र बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा।
”मांगें पूरी हो गई हैं इसलिए हड़ताल समाप्त की गई। बुधवार को ही काम शुरू कर दिया गया।- अजय सिंह, अध्यक्ष उप्र लेखपाल संघ, कानपुर नगर जिला इकाई
प्रमाण पत्रों के लंबित आवेदन
प्रमाण पत्र संख्या
आय 64267
निवास 26352
जाति 37227



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment