कानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य..........

--

 ग्रीनपार्क में होने जा रहे टेस्ट मैच को देखने न्यूज़ीलैंड से आया क्रिकेट प्रेमी बुधवार रात अपने बुक कराये होटल की तलाश में भटक रहा था , रात्रि 2 बजे के बाद उसको कुछ युवक अपने साथ ले माल इधर उधर घूम रहे थे कि उनपर फूलबाग चौकी इंचार्ज दयाराम की निगाह पड़ी। पर्यटक के पास उसका सामान बैग वैगरह देख और उसको लड़को के साथ घूमते देख उन्होंने उसको रोका , पूछने पर उसके बुक किये होटल की जानकारी की और अपनी गाड़ी से उसको पहुंचाया ।
-- --
--


इस कार्यवाही से पुलिस ने जहाँ एक ओर विदेशी पर्यटक के साथ बहुत  संभव किसी अप्रिय घटना को नहीं होने दिया वही दूसरी ओर कानपुर पुलिस की सजगता का परिचय दिया ।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment