रिलायंस Jio को टक्कर देने को BSNL तैयार, ग्राहकों को मिलेगा लाइफटाइम फ्री कॉलिंग

--
 सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने जैसा पहले वादा किया था कि वो रिलायंस जियो का मुकाबला टैरिफ दर टैरिफ करेगी अब वो बाजार में दिखने लगा है। कंपनी के के एक आला अधिकारी के मुताबिक यह पहली कंपनी होगी जो जियो के आने से बाद इससे बेहतर टैरिफ में कटौती की है।

-- --
--
बीएसएनएल जियो के फ्री कॉलिंग प्लान के बराबर का टैरिफ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि बीएसएनएल के प्लान सिर्फ 4G हैंडसेट के लिए नहीं बल्कि 2G और 3G कस्टमर्स के लिए भी लागू होंगे जिसका फायदा इसे मिलेगा।

बीएसएनएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया के बताया है, ‘ हम मार्केट में जियो के परफॉर्मेंस का नजदीकी से अध्यन कर रहे हैं। हम भी अगले साल से लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल प्लान के साथ बाजार में होंगे।’

उन्होंने कहा है कि वो सिर्फ 2-4 रुपये का प्लान लाएंगे जो जियो से भी सस्ता होगा।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment