नवाज से मिले चीनी PM, कहा- चीन और पाकिस्तान की दोस्ती है अटूट

--
 न्यूयॉर्क (पीटीआई)। यूएन महासभा में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क गए पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने बुधवार को अपने चीनी समकक्ष ली केकियांग से मुलाकात की। बैठक के दौरान कश्मीर और हाल में ही उड़ी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले का मुद्दा चीन की सरकारी मीडिया कवरेज से गायब रहा।

-- --
--


चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर चीनी पीएम केकियांग और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात हुई और इस दौरान केकियांग ने कहा कि दोनों देश एक मजबूत रणनीतिक भागीदार हैंं जो एक दूसरे के सहयोग मजबूती से समर्थन करते हैं और दोनों देशों की दोस्ती अटूट है।
चीन के पीएम ने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को और नई ऊचाइंयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चीन का मुख्य ध्यान चीन- पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपैक) के निर्माण को तेजी से करना है। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ली ने शरीफ से आग्रह किया कि दोनों देशों को इस कॉरीडोर के निर्माण के साथ-साथ ग्वादर पोर्ट के निर्माण में भी तेजी लानी चाहिए और औद्योगिक पार्क में और अधिक कंपनियों का निर्माण करना चाहिए।
केकियांग ने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर अपने संबंधों को और गहरा करना चाहता है। शिन्हुआ के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान कश्मीर और उड़ी हमले के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया जैसा कि पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रही है।
इससे पहले पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने दावा करते हुए कहा था, “चीनी पीएम ने पाकिस्तान को भरोसा देते हुए कहा कि वो कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ हैं। हम कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और इसके लिए हम हर मंच पर पाकिस्तान के लिए बोलेंगे। पाकिस्तान खुद आंतक से पीड़ित रहा है।”
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया करते हुए कहा था, चीनी पीएम ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति और खराब नहीं होगी। हम लोग पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों को सुधारने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।’ ‘डॉन’ के अनुसार, ली केकियांग ने कहा था, ‘हम लोग पाकिस्तान में चीन के लोगों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए बहुत अधिक संसाधन खर्च करने के लिए प्रधानमंत्री मोहम्मद नवाज शरीफ के आभारी हैं।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment