--
सगड़ी तहसील क्षेत्र के करमैनी गांव में जमीन पर अवैध कब्जे काे लेकर दाे
पक्ष आमने सामने हाे गए। मामला दाे समुदायाें के बीच हाेने के कारण एसडीएम
सगड़ी अभय कुमार मिश्र व बिलरियागंज एसआे रूपेश कुमार सिंह ने माैके पर
पहुंच कर मामला शांत व दाेनाें पक्षों काे बैठाकर सुलह समझौता कराया।
-- --
--
बिलरियागंज क्षेत्र के करमैनी बाजार में सड़क के किनारे शिवचरन पुत्र बंगाली राम का मकान है। शिवचरन राम सड़क के दूसरे तरफ छाेटी सी मंडई डाल ग्राम समाज के जमीन पर डाल रखा था। मंडई के पीछे दूसरे पक्ष का जमीन है जाे इसका विरोध कर रहा था। गुरुवार काे दिन के 11 बजे के करीब शिवचरन मंडई की सफाई कर रहा था। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया आैर देखते-देखते हाथापाई हाेने लगी। जिसकी सूचना थाने पर न देते हुए किसी ने 100 नम्बर पर दे दिया। सूचना पर एसडीएम व एसआे पहुंच गए आैर सुलह कराया
-- Sponsored Links:-
-- --
--
बिलरियागंज क्षेत्र के करमैनी बाजार में सड़क के किनारे शिवचरन पुत्र बंगाली राम का मकान है। शिवचरन राम सड़क के दूसरे तरफ छाेटी सी मंडई डाल ग्राम समाज के जमीन पर डाल रखा था। मंडई के पीछे दूसरे पक्ष का जमीन है जाे इसका विरोध कर रहा था। गुरुवार काे दिन के 11 बजे के करीब शिवचरन मंडई की सफाई कर रहा था। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया आैर देखते-देखते हाथापाई हाेने लगी। जिसकी सूचना थाने पर न देते हुए किसी ने 100 नम्बर पर दे दिया। सूचना पर एसडीएम व एसआे पहुंच गए आैर सुलह कराया
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment