फ़िल्म परधानी की टीम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

--

 कानपुर : केआईएचएम (कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट) एवं फिल्म परधानी टीम द्वारा कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद 18 जवानों को श्रंद्वाजली अर्पित की गई। साथ ही गाॅधी प्रतिमा फूलबाग से कैण्डिल मार्च निकाला गया। केआईएचएम (कानपुर इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेन्ट) के हेड ओ0एस0 मिश्रा ने कहा कश्मीर में सेना पर अब तक के सबसे बडे आतंकी हमले ने भारतीयों को झकझोर दिया है, करीब 18 जवानों के शहीद होने से हर भारतीय में गुस्सा है। आम-खास से लेकर राजनीतिक दलों ने भी एक स्वर में इस हमले (कायराना हरकत) की कड़ी निंदा की है।दिवेश ओमर एवं अवधेश यादव ने सयुक्त रूप से कहा कि उ0प्र0 की जनसंख्या से छोटा देश भारत पर हमले करता आ रहा है, जिसमें हमारे सैनिक अपनी जान गवाॅ रहे है।
-- --
--


अब बक्त आ गया है पाकिस्तान की सबक सिखाने का, हमें भी उन्हें खुली चुनौती देनी होगी, अब भारत सरकार को बातचीत से हल न निकालकर, उनके साथ उनके जैसा व्यवहार करना होगा। भारत ने बटवारें के समय पाकिस्तान की मदद की, और अब वही देश हमे आॅख दिखाये जा रहा है। पाकिस्तान हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। जवानों की शहादत अब खाली नहीं जानी चाहिये, पाकिस्तान को उनकी भाषा में ही जबाब देना होगा। भारत सरकार को आगे आकर सेना को आदेशित करना होगा। टीम परधानी से जुडे सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि जिन्होनंे ये किया है, वे इंसान कहलाने के लायक नहीं है, इंसान के रूप में छिपे भेडिये है। सोशल मीडिया पर भी भारतीओं का गुस्सा नजर आ रहा है। हर कोई प्रधानमंत्री श्री मोदी से इस कायराना हरकत का माकूल जबाब चाहता है।

इस अवसर पर केआईएचएम के स्टूडेन्टस् एवं दिवेश ओमर, अवधेश सिंह यादव, ओ0एस0 मिश्रा, वसीम अहमद, सौरभ ओमर, जय शिव मिश्रा, आदि मौजूद रहे।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment