पनामा के बाद बहामास लीक: विदेशी कंपनियों के मालिक हैं 150 पाकिस्‍तानी

--

 इस्लामाबाद, (प्रेट्र)। गत मई माह में लीक पनामा पेपर्स ने दुनिया में हंगामा कर दिया था। इस लीक में विदेशी कंपनियों से जुड़े 259 पाकिस्तानियों के नाम आए थे और अब नए बहामास लीक में 150 नए पाकिस्तानी नाम आए हैं जिनकी कंपनियां बहामास में हैं। बुधवार को एक बयान में अमेरिका स्थित एक एनजीओ खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ (आइसीआइजे) ने बताया कि नये खुलासों में यह बात सामने आयी है।
-- --
--


पनामा पेपर्स लीक के जरिए टैक्स चोरी के बड़े मामलों का खुलासा होने के पांच महीनों बाद अब कैरिबियाई टैक्स हैवेन बहामास से लीक हुए दस्तावेजों में यह खुलासा हुआ है।

विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार, 1959 और 2016 के बीच बहामास के 175,000 फर्म में से करीब 70 कंपनियों के डायरेक्टर्स में 150 पाकिस्तानियों का नाम सामने आया है। बहामास लीक में शामिल पाकिस्तानियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद नसीर खान के बेटे जिब्रान खान का नाम भी है साथ ही जमात-ए-इस्लामी सीनेटर प्रोफेसर खुर्शीद अहमद का नाम भी सामने आया है जो डायरेक्टर के तौर पर मियामी में रजिस्टर्ड बैंक से जुड़ा है। ओबैद अल्ताफ खानानी, समिना दुर्रानी और कराची के बिल्डर मोहसिन शेखानी का भी नाम है जिनकी विदेशी कंपनियां हैं।

बता दें कि 3 अप्रैल को पनामा लीक में विदेशी संपत्ति मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बच्चों मरियम, हसन व हुसैन के साथ दुनिया के अन्य नेताओं के नामों का खुलासा हुआ था। दुनिया के राजनीतिक नेताओं व बिजनेस के मालिकों द्वारा गुप्त रूप से चलाए जा रहे विदेशी कंपनियों में जांच के बाद पनामा पेपर लीक बड़ा विस्फोट था।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment