साध्वी प्रज्ञा जी उज्जैन पहुंचीं , बच्चे के हाथ से रस पीकर तोड़ी भूख हड़ताल

--

-- --
--


उज्जैन : वर्ष 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए द्वारा हाल ही आरोप मुक्त की गई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को यहां अपनी दो दिन पुरानी भूख हड़ताल विश्व हिन्दू परिषद के वंदेमातरम आश्रम में एक बच्चे के हाथ से फलों का रस पीकर तोड़ दी।

सिंहस्थ कुंभ में भाग लेने के लिए देवास अदालत से इजाजत मिलने के बावजूद नहीं जाने दिए जाने की वजह से भोपाल के खुशीराम शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल में गत सोमवार से अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। इस प्राचीन शहर में साध्वी प्रज्ञा बुधवार शाम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोपाल से सड़क मार्ग के जरिये पहुंची हैं।

उल्लेखनीय है कि देवास जिला अदालत ने मंगलवार को ही साध्वी प्रज्ञा के वकील की दलील पर संबंधित अधिकारियों को उनके (प्रज्ञा) क्षिप्रा नदी में नहाने को लेकर 21 मई तक कुंभ समाप्त होने से पहले व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे। साध्वी प्रज्ञा के सहायक भगवान झा ने कहा कि इससे पहले गत चार मई को देवास अदालत ने कुंभ जाकर पूजा करने की इजाजत मांगने संबंधी आवेदन मंजूर कर लिया था।

इस समय प्रज्ञा ठाकुर न्यायिक हिरासत में हैं और भोपाल के आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करा रही हैं। एनआई ने मालेगांव विस्फोट प्रकरण में साध्वी प्रज्ञा और पांच अन्य के खिलाफ आरोप वापस लेने के साथ ही कठोर मकोका कानून को भी सभी दस आरोपियों से हटा लिया था, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित भी शामिल थे। हालांकि, देवास अदालत में ही साध्वी प्रज्ञा पर आरएसएस प्रचारक सुनील जोशी की 2007 में हुई हत्या का कथित मास्टरमाइंड होने के आरोप में भी सुनवाई चल रही है।        
    
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment