नई दिल्ली: बीजेपी के आज का दिन बेहद खुशी वाला है। पांच राज्यों के रुझानों असम में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है तो वहीं केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बांगल में भी बीजेपा प्रदर्शन पहले से सुदरा है।
इस बीच बीजेपी के लिए यूपी से भी एक अच्छी खबर है। यूपी के मुरादाबाद जिले की बिलारी और गाजीपुर जिले की जंगीपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। इससे पहले ये दोनों ही सीटें सपा के पास थी। वहीं झारखंड में हुए उपचुनाव की बात करें तो बीजेपी को दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के हाथ हार आई है।
झारखंड की गोड्डा और पनकी सीट बीजेपी के हाथ से नुकल गईं हैं। 2014 में जहां पनकी सीट कांग्रेस के पास थी तो वहीं गोड्डा सीट बीजेपी के पास थी।
0 comments:
Post a Comment