एलआईसी में नौकरी के खुलेंगे दरवाजे, 2 लाख भर्तियां होंगी

--

-- --


--

मुंबई: सरकारी क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी एलआईसी ने मौजूदा वित्त वर्ष में अपने नयी पालिसी कारोबार को दोगुना कर 4 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी अपनी क्षमता बढाने के लिए 2 लाख नये एजेंट नियुक्त करेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंटों की संख्या इस समय 10 लाख से अधिक है। 
एलआईसी के चेयरमैन एस के राय ने 3 दिन सम्मेलन में वरिष्ठ संभागीय प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उक्त लक्ष्य तय किए। 
राय ने पिछले सप्ताह आयोजित इस सम्मेलन में कहा, ‘वित्त वर्ष 2016-17 के लिए हमें ब्रिकी आदि के लिहाज से नये रिकार्ड की प्रतिबद्धता खुद से करनी चाहिए। हमें 2016-17 में कम से कम 4 करोड़ को बीमा कवर उपलब्ध कराने तथा कम से कम 2 लाख नये एजेंट नियुक्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए।  उल्लेखनीय है कि 2015-16 में एलआईसी की नयी पालिसी की संख्या में 25 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गई। 
राय ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2015-16 हमारे लिए सुधार का साल रहा. हम पिछले कारोबारी साल की तुलना में सकारात्मक परिणामों की ओर आए। इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा को दी गई जानकारी के आधार पर हमने प्रथम वर्ष प्रीमियम में 24.74 फीसदी जबकि पालिसी योजनाओं में 1.86 फीसदी बढ़त दर्ज की। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment