रघुराम राजन : वोडाफोन ने एक नया पैसा नहीं चुकाया

--

-- -Sponsor-
--

लंदन: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने वोडाफोन कर विवाद बहस में शामिल होते हुए कहा कि ब्रिटेन की इस दूरसंचार कंपनी ने मांग के बदले अब तक ‘एक नया पैसा तो चुकाया नहीं है’ जबकि भारत जब भी विश्वसनीय कर प्रणाली बनाने की बात करता है तो यह मुद्दा हमेशा सामने आ जाता है। 
शिकागो बूथ स्कूल में एक संवाद में राजन ने कहा कि भारत ‘व्यापार के लिहाज से अधिक अनुकूल बनने’ के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है और विश्वसनीय कर प्रणाली लागू करना इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। 
उन्होंने कहा, ‘एक चीज जिसके लिए हम कठिन मेहनत कर रहे हैं वह विश्वसनीय कर ढांचा खड़ा करना है। लेकिन जब भी हम करों की बात करते हैं तो वोडाफोन जैसे मामले हम पर उछाले जाते हैं।’ राजन ने कहा, ‘याद रखें हमने जो मांग की थी उसके बदले वोडाफोन ने अभी तक एक नया पैसा भी नहीं दिया है। यह चल रहा है। इस तरह के मामलों में फैसले के लिए एक व्यवस्था है और सरकार बार बार कहती रही है कि किसी मामले विशष के लिए उस व्यवस्था को खराब नहीं किया जा सकता।’

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment