काले धन पर बाबा रामदेव की ख़ामोशी

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने कालाधन पर आज एक चौंकानेवाला बयान दिया। रामदेव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि काला धन देश नहीं आया इसलिए उन्होंने इस बारे में बात करना बंद कर दिया है हालांकि बाद में रामदेव ने इस पर अलग से सफाई भी दी। 
योग गुरु बाबा रामदेव का कालाधन पर प्रदर्शन आपको याद होगा। काले धन के खिलाफ बाबा ने देश भर में घूम-घूम कर अलख जगायी थी। ये बात 2014 की है जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी। मोदी सरकार के करीब दो साल पूरे हो रहे हैं। कालाधन के सवाल पर अब रामदेव के सुर बदल गए हैं। 
उज्जैन पहुंचे बाबा रामदेव के नाउम्मीद भरे ये स्वर कुछ ही घंटे में बदल गए। बाबा ने मोदी सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि कालाधन जरूर वापस आएगा। 
जैसा कि आपको याद होगा। रामदेव कहा करते थे कि विदेशी बैंकों में भारत के 400 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment