--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
बोल्टन: भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह की जीत का सिलसिला जारी है। उन्होंने पोलैंड के एंड्रजेज सोल्ड्रा को शुक्रवार को हरा कर लगातार छठी जीत हासिल की। 30 साल के भारतीय मुक्केबाज अब डब्ल्यूबीओ एशिया बेल्ट के लिए दिल्ली में रिंग में नजर आएंगे। उनके प्रतिद्वंदी का फैसला होना अभी बाकी है।
विजेंदर ने बताया, ‘जब मैं रिंग में घुसा तो कोच ने मुझसे संयम रखने को कहा और वह मेरे पास आए और मैं खेल सका। मेरे लिए हर मुकाबला अहम है और मैं नहीं मानता कि कोई आराम है।’ विजेंदर के दायें हाथ के वार ने सोल्ड्रा को इतना नुकसान पहुंचाया कि वह तीसरे राउंड में अपने पैरों पर खड़े नहीं रह सकें।
0 comments:
Post a Comment