--
-- -Sponsor-
--
-- -Sponsor-
--
नई दिल्ली: बिहार में गया के आदित्य सचदेव हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित रॉकी यादव ने स्वीकार किया है कि उसने ही आदित्य को गोली मारी थी, सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी मिल रही है।रोडरेज केस में मृतक आदित्य सचदेवा की जान जदयू से सस्पेंड हुई नेता मनोरमा यादव के बेटे रॉकी यादव की ही गोली से गई। इस बात की पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट से हुई है। जिस पिस्टल से आदित्य की हत्या हुई है, उसकी फॉरेंसिक जांच की गई।
शुक्रवार को इस जांच रिपोर्ट को गया कोर्ट को भी सौंपा गया। गया पुलिस ने बरेटा पिस्टल को रॉकी के पास से ही 10 मई को बरामद किया था। 7 मई को बोधगया से बर्थ डे पार्टी मनाकर वापस आ रहे आदित्य की हत्या केवल इसलिए कर दी गई थी क्यों कि उसने रॉकी के लैंड रोवर कार को पास नहीं दिया था।
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment