-
- -Sponsor-
-
- -Sponsor-
-
नई दिल्ली : 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किये गये बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त 25 फरवरी यानि गुरुवार सुबह रिहा हो जाएंगे। जेल में रहते हुए संजय ने जो कमाई की उसमें से उन्होंने 440 रुपये की बचत भी की है। संजय को लेने जा रहा उनका परिवार स्वागत समारोह का आयोजन करना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी।
कागज की थैलियां बनाते थे संजय
रोचक बात यह है कि मई 2013 में बची हुई साढ़े तीन साल की सजा काटने जेल पहुंचे संजय ने अब तक वहां रहते हुए कागज की थैलियां बनाने के काम से की गई अपनी कमाई से 440 रुपये की बचत भी की है। संजय को 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए हमलों के दौरान अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल की सजा काटने के बाद रिहा होंगे। हालांकि उन्हें आठ महीने पहले ही रिहा किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें 293 दिनों की छुट्टी भी मिल चुकी है। उनके अच्छे बर्ताव के कारण उन्हें 114 दिन की सजा कम कर दी गई है
-
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment