राजनाथ ने मोदी को हरियाणा के हालात, पर जानकारी दी

-

 -Sponsor-
-

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंसा प्रभावित हरियाणा के हालात के बारे में और जेएनयू को लेकर चल रहे विवाद की ताजा स्थिति पर जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार समझा जाता है कि करीब 20 मिनट तक चली बैठक में राजनाथ ने मोदी को बताया कि हरियाणा में सेना और केंद्रीय बलों की तैनाती समेत कई स्तर पर कार्रवाई के बाद हालात में महत्वपूर्ण तरीके से सुधार हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि अधिकतर अवरूद्ध सड़कों को फिर से खोल दिया गया है और सुरक्षा बलों के आने के बाद दिल्ली को जल आपूर्ति बहाल कर दी गयी है।
हिसार, हांसी और भिवानी शहरों में आज कफ्र्यू लगा रहा, वहीं बुरी तरह प्रभावित रोहतक जिले में चार घंटे की ढील दी गयी है।
अंबाला-दिल्ली राजमार्ग पर पानीपत तक यातायात बहाल कर दिया गया है और अधिकारियों को उम्मीद है कि सोनीपत में हालात सामान्य होते ही आगे का यातायात सुगम होगा।
जाट आरक्षण आंदोलन के चलते सड़क मार्ग अवरद्ध हुए हैं और हिंसा में 19 लोगों की जान जा चुकी है।
गृहमंत्री ने रविवार को जाटों की केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण की मांग का अध्ययन करने के लिए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में समिति के गठन की घोषणा की थी।
राजनाथ ने कल भी मोदी से मुलाकात कर रविवार को जाट नेताओं से हुई बैठक के बारे में और इसमें लिये गये फैसलों के बारे में उन्हें जानकारी दी थी।
राजनाथ ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हालात पर भी मोदी को अवगत कराया जहां देशद्रोह के आरोप में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद से फरार हुए पांच छात्र फिर से दिखाई दिये हैं।
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment