रांची : भाजपा के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने आज कहा कि भारत में अफजल गुरु नहीं पैदा होने दिये जायेंगे, और जो भारत में रह कर देश की मिट्टी का खाता है और भारतीय होने का दावा करता है उसे ‘वंदेमातरम्’ और ‘जनगणमन’ गाना होगा.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने और संसद पर हुए आतंकी हमले के दोषी आतंकवादी अफजल गुरू के पक्ष में नारे लगाने के दोषी छात्रों के पक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए झारखंड के भाजपा के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष ने देशद्रोहियों के साथ खड़ा होकर देशद्रोह का काम किया है.’
विधानसभा परिसर में आज यहां पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा, ”जो ‘वंदेमातरम्’ या ‘जनगणमन’ नहीं गाना चाहता उसे भारतीय कहलाने का हक नहीं है.” उन्होंने कहा कि यह कैसी बात है कि आप जिस देश की मिट्टी का खाते हैं, जिसकी आबो हवा लेते हैं, उसे ही गाली देते हैं?
उन्होंने पूछा, ”क्या यह देश के साथ गद्दारी या देशद्रोह नहीं है?” इससे पहले सोमवार को रांची के फिरायालाल चौक पर हुई एक जनसभा में भी सिंह और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने जेएनयू में हुई घटना में शामिल देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
0 comments:
Post a Comment