मजाक बनी यूपी बोर्ड परीक्षा.....

-

- -Sponsor-
-

यूपी बोर्ड की सबसे बड़ी परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश नाकाम साबित हुई। मंगलवार को हुई गणित की परीक्षा में नकल के रिकार्ड टूट गए। केंद्रों पर नकल माफिया हावी दिखे और केंद्र व्यवस्थापक लाचार।

हजार-हजार रुपये में गणित की सॉल्व कॉपियां बेची गईं। खेत, बाजार और परीक्षा केंद्रों के भीतर बैठकर गणित का पर्चा हल किया गया। ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे, सो नकलचियों का हौसला बुलंद रहा।

परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल माफिया के एजेंट परीक्षा दे रहे छात्रों के अभिभावकों से मनमाने पैसे लेकर उन्हें साल्व कॉपी उपलब्ध कराते रहे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के लिए सबसे अधिक कठिन लगने वाले विषय गणित की परीक्षा के दौरान शहर से दूर-दराज के क्षेत्रों में नकल माफिया का पूरी तरह से कब्जा रहा।

परीक्षा के दौरान केंद्रों से प्रश्नपत्र बाहर लाने के साथ इन नकल के सौदागरों ने पहले से तैयार सॉल्वर के माध्यम से पर्चा हल करवाने के बाद, उसे अपने चहेतों तक पहुंचाया।

अपनों को साल्व कॉपी पहुंचाने के बाद नकल माफिया ने पांच सौ से एक हजार रुपये तक में साल्व कॉपी बेची। परीक्षा केंद्रों के बाहर साल्वर गणित का पर्चा खेत और बाग में हल करते रहे।

करछना, नैनी में परीक्षा के दौरान गणित का पर्चा बाहर पहुंच गया। बोर्ड के प्रयास के बाद भी खेत, बाग में पर्चा हल करने वाले सक्रिय रहे।

कुछ परीक्षा केंद्रों पर अंदर ही केंद्र व्यवस्थापकों की मदद से पर्चा सॉल्व किया जाता रहा। हाईस्कूल परीक्षा में स्कूल प्रबंधन की ओर से परीक्षार्थियों को गणित हल प्रश्नपत्र की कार्बन कॉपी पैसे लेकर दी जा रही थी।
- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment