बैकलेस ब्लाउज पहनने के पहले न भूले ये 5 बातें ....

-

- -Sponsor-
-
किसी भी खास मौके पर जो महिलाएं बैकलेस ब्लाउज या गाउन पहनने की चाहत रखती हैं, उनके लिए ये 5 बातें काम की हैं।
बैकलेस कपड़ों का लुक तभी निखरता है जब बैक यानी पीठ भी दमके। इसके लिए इन पांच उपायों से पीठ बनाएं खूबसूरत।
सबसे पहले स्क्रब करें। स्क्रब का चुनाव त्वचा के अनुसार होना चाहिए। हफ्ते में तीन दिन स्क्रबिंग पीठ के लिए जरूरी है।
स्क्रबिंग से त्वचा के छिद्र खुल जाते हैं और गंदगी निकल जाती है पर इसके साथ मॉश्चयुराइजिंग भी उतनी ही जरूरी है। इससे त्वचा के छिद्र बंद होते हैं और त्वचा को नमी मिलती है।
पीठ पर दाने या दाग-धब्बे से छुटकारा के लिए केमिकल पील या माइक्रोडर्माब्रेशन जैसी विधियां कारगर हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ से राय लेने में बुराई नहीं।
मसाज और स्पा की मदद से पीठ की त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो लाएं। त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें।
तैयार होते वक्त चेहरे और गले के अलावा, पीठ पर भी फाउंडेशन लगाएं और कंपैक्ट पाउडर से हल्का मेकअप करें।
- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment